Sunday, February 26, 2012

अरे हुजुर...वाह चाय बोलिए !!!


Good Morning, सुबह सुबह चाय पीने का मज़ा ही कुछ और है... आपको भी लग रहा होगा ना कि एक कप चाय आपको भी मिल जाये ;-) चाय की मीठी चुस्कियों के साथ दिन की शुरुआत ...किसी के लिए भी कोई नयी बात नहीं होगी... और जिनके लिए नयी नयी बात होगी, भई उनका स्वागत है क्यूंकि उन्होंने तो definetely बहुत कुछ miss किया हैअब आप सोच रहे होंगे कि वो कैसे ??
तो
उसका भी जवाब है हमारे पास....
इसमें
motivational power है काम की शुरुआत करने के लिए , न्यूज़ पेपर पढने के लिए (खबर अच्छी हो या बुरी..बिना चाय की चुस्की के, खबर गले से नीचे नहीं उतरती )।
दोस्तों
के साथ टाइम पास करना हो, या बोरियत को दूर करना हो, काम का ढेर सारा बोझ को, या किसी खोयी चीज़ की खोज हो...चाय के बिना हर बात अधूरी है...है ना, सही बात !!
अब
आप सब सोच रहे होंगे कि मैं सुबह सुबह,ये चाय-पुराण क्यूँ खोल के बैठ गयी ??
अरे
भैया !!! सुबह से मेरे यहाँ चाय कि पत्ती का डिब्बा नहीं खुल रहा...तो मैं चाय कि बात नहीं करुँगी तो क्या आपकी बात करुँगी
वैसे
इतने धैर्य से मेरी बात सुनने का शुक्रिया...पर एक कप चाय मिल जाएगी तो ज़िन्दगी आसान हो जाएगी..:-D
आप
सभी के लिए एक शेर अर्ज़ है.....
जा कि, ज़रा चाय की दो चुस्कियां ले लेंगे...
तुम
अपनी सुना लेना, हम अपनी भी कह लेंगे
इन लम्हों के लिए, ज़िन्दगी से दो पल उधार ले लेंगे...
एक तुम हम पे खर्च करना, एक हम तुम पे लुटा देंगेआहा!!! डिब्बा खुल गया..किस्मत खुल गयी
अरे
हुजुर !! वाह चाय बोलिए....have a nice day...:-)

written & posted by-
Renu Mishra

3 comments:

  1. Chai ke vaaste...blog padhne ke baad comment zaroor karen...chai ko achha lagega..:P..:D

    ReplyDelete
  2. सच है रेनू जी...आजकल तो बिन चाय सब सून वाली बात है...खास तौर से इस बार की सर्दी में..।

    ReplyDelete